मुंबई: बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। तापसी के घर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद एक्ट्रेस ने अपने ऊपर लगे इल्जामों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। तापसी ने ट्वीट कर तीन मुख्य जांच के बारे में बताया है। तापसी ने अपने ट्वीट में कंगना रनौत का नाम लिए बिना उनका जिक्र किया है। तापसी के इस ट्वीट के सामने आते ही कंगना ने तुरंत उसपर पलटवार किया।
तापसी के ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना ने लिखा, ‘तुम हमेशा ही सस्ती रहोगी क्योंकि तुम सब रेपिस्ट की फेमिनिस्ट हो… तुम्हारे रिंग मास्टर कश्यप के यहां 2013 में टैक्स चोरी के आरोप में रेड पड़ी थी… सरकार की अधिकारिक रिपोर्ट सामने आ गई है, अगर तुम अब भी शर्मिंदा नहीं हो तो उनके खिलाफ अदालत में जाओ और पूरी जानकारी लेकर आओ… कमॉन सस्ती’
3 days of intense search of 3 things primarily
1. The keys of the “alleged” bungalow that I apparently own in Paris. Because summer holidays are around the corner— taapsee pannu (@taapsee) March 6, 2021
वित्त मंत्री ने तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के घर आईटी रेड के संदर्भ में कहा था कि ऐसी ही कार्रवाई 2013 में भी हुई थी तब यूपीए सरकार पर किसी ने उंगली नहीं उठाई थी, जो अब बनाया जा रहा है। इसपर तापसी पन्नू ने ट्वीट में लिखा, ‘माननीय वित्त मंत्री के मुताबिक 2013 में मेरे यहां रेड पड़ी थी, P.S- अब मैं इतनी सस्ती नहीं रही।’ बता दें कि कंगना ने पहले भी तापसी को ‘सस्ती कॉपी’ कहा था।
3. My memory of 2013 raid that happened with me according to our honourable finance minister 🙏🏼
P.S- “not so sasti” anymore 💁🏻♀️
— taapsee pannu (@taapsee) March 6, 2021
तापसी ने अपने ट्वीट्स में आईटी विभाग की तीन जांच के बारे में बताते हुए लिखा, ‘तीन दिनों में तीन चीजों की गहन तलाशी- 1. पेरिस में उस बंगले की चाबी जो ‘कथित’ रूप से मेरी है, क्योंकि गर्मी की छुट्टियां आने वाली हैं। 2. पांच करोड़ की ‘कथित’ रसीद जो भविष्य के लिए रखी गई है क्योंकि इससे पहले मैंने उन पैसों के होने से इनकार किया था। 3. हमारी माननीय वित्त मंत्री के मुताबिक 2013 में मेरे यहां रेड पड़ी थी। P.S- ‘इतनी सस्ती नहीं हूं’ अब नहीं।’ बता दें कि शुक्रवार देर रात आईटी विभाग ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से 650 करोड़ के टैक्स अनियमितता के मामले में पूछताछ की थी।
अतीक़ अहमद की पुलिस वैन पलटने का डर, आज तड़के हकीकत में तब्दील होने से बाल बाल बच गया। पूर्व...
अमृतपाल सिंह अब तक पंजाब पुलिस की पकड़ से कैसे फरार है, चौकस पंजाब पुलिस के 80000 जवान क्या कर...
रमज़ान आने से पहले बिहार की महागठबंधन सरकार ने मुसलमानो को बड़ा तोहफा दिया है। बिहार की सरकार ने रमज़ान...
अन्य विपक्षी दलों के साथ साथ साथ तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी 2024 के...